Monday, December 30, 2013

उत्तर प्रदेश में PGT-TGT के 7000 पदों के लिए मौका

Recruitment of Teachers in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, इलाहाबाद द्वारा प्रशिक्षित स्नातक तथा प्रवक्ता के कुल 7,140 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

इन पदों में प्रशिक्षित स्नातक के 6,028 पद तथा प्रवक्ता के 1,112 पद शामिल हैं। आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 1 जुलाई, 2014 से की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता के तहत प्रशिक्षित स्नातक के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में स्नातक तथा प्रशिक्षण उपाधि होनी चाहिए। प्रवक्ता के पद के लिए उम्मीदवार संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि धारक हो। शैक्षिक योग्यता पूर्ण करने की तिथि, आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि मानी जायेगी।

वेतनमान के तौर पर चयनित उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित प्रशिक्षित स्नातक एवं प्रवक्ता वेतनमान, महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे।

इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा, विशिष्ट योग्यता एवं साक्षात्कार के आधार किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र के लिए आगरा, इलाहाबाद, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, मुरादाबाद, बरेली, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी और फैजाबाद निर्धारित स्‍थान हैं।

आवेदन शुल्क के ‌तौर पर सामान्य एवं पिछड़ी जात‌ि के अभ्यर्थी के लिए 430 रुपये, अनुसूचित जाति के लिए 230 रुपये तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 130 रुपये निर्धारित है।

आवेदक आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर तथा समस्त प्रमाण पत्रों, अंक पत्रों की प्रमाणित प्रतियां संलग्न कर "सचिव, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, 23, एलनगंज इलाहाबाद-211002" के पते पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा भेजें। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2014 निर्धारित है।

आवेदन, योग्यता एवं अन्य आवश्यक जानकारी के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, इलाहाबाद की वेबसाइट http://upsessb.org/ पर लॉग ऑन करें।