Friday, December 27, 2013

खुशखबरीः साल 2014 मिलेगी 8.5 लाख लोगों को नौकरी


8.5 lakh jobs in service sector

नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी। नए साल में इस साल की तुलना में अधिक नौकरियों का आकलन है। एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि 2014 में एफएमसीजी और स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के 8.5 लाख नए अवसर उपलब्ध होंगे।

माईहाइरिंगक्लबडॉटकाम के सर्वेक्षण के अनुसार इस साल रोजगार के अवसरों का आंकड़ा अनुमानत: 7.9 लाख रहेगा। वहीं 2014 में इसके बढ़कर 8.5 लाख पर पहुंच जाने की उम्मीद है।

यह सर्वेक्षण 12 उद्योग क्षेत्रों में 5,600 कंपनियों पर किए गए सर्वेक्षण पर आधारित है। नौकरियों के ये सभी अवसर संगठित क्षेत्र में उपलब्ध होंगे।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि एफएमसीजी के अलावा स्वास्थ्य सेवाएं रिटेल और होटल क्षेत्र में भी रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध होंगे। माईहाइरिंगक्लबडॉटकाम के सीईओ राजेश कुमार ने कहा कि अनिश्चित आर्थिक व राजनीतिक परिस्थितियों की वजह से पिछला साल रोजगार चाहने वालों और कंपनियों के लिए अच्छा नहीं रहा।

2014 का साल रोजगार की दृष्टि से सकारात्मक रहेगा। साल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में 8.5 लाख नौकरियां उपलब्ध होंगी।

सर्वेक्षण के अनुसार सबसे अधिक करीब 1.5 लाख नौकरियों की संभावना एफएमसीजी में है, जबकि हेल्थकेयर में 1.33 लाख, आईटी और आईटीईएस में 1.21 लाख, रिटेल में 86,700 और हॉस्पिटैलिटी में 83,400 है। बैंकिंग में 61,400, उत्पादन और इंजीनियरिंग में 51,500, शिक्षण और प्रशिक्षण में में 42,900, मीडिया में 42,800 और रीयल एस्टेट में 38,700 नौकरियों का आकलन है। सैट एंड मर्क मैनपावर कंसल्टेंट में एचआर एक्सपर्ट प्राची कुमारी का मानना है कि 2013 में नौकरियों की संख्या उम्मीद से कम रही। 2014 से काफी उम्मीदें हैं। कंपनियां अपना राजस्व बढ़ाने के लिए खाली पड़े स्थानों पर नियुक्तियां करेंगी