Monday, December 30, 2013

उत्तर प्रदेश में PGT-TGT के 7000 पदों के लिए मौका

Recruitment of Teachers in Uttar Pradesh
उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, इलाहाबाद द्वारा प्रशिक्षित स्नातक तथा प्रवक्ता के कुल 7,140 पदों के लिए आवेदन मंगाए गए हैं।

इन पदों में प्रशिक्षित स्नातक के 6,028 पद तथा प्रवक्ता के 1,112 पद शामिल हैं। आवेदक की न्यूनतम आयु 21 वर्ष निर्धारित है। आयु की गणना 1 जुलाई, 2014 से की जाएगी।

शैक्षिक योग्यता के तहत प्रशिक्षित स्नातक के लिए उम्मीदवार के पास संबंधित विषय में स्नातक तथा प्रशिक्षण उपाधि होनी चाहिए। प्रवक्ता के पद के लिए उम्मीदवार संबंधित विषय में स्नातकोत्तर की उपाधि धारक हो। शैक्षिक योग्यता पूर्ण करने की तिथि, आवेदन पत्र प्राप्त करने की अंतिम तिथि मानी जायेगी।

वेतनमान के तौर पर चयनित उम्मीदवारों को उत्तर प्रदेश शासन द्वारा निर्धारित प्रशिक्षित स्नातक एवं प्रवक्ता वेतनमान, महंगाई भत्ता एवं अन्य भत्ते देय होंगे।

इन पदों पर चयन लिखित परीक्षा, विशिष्ट योग्यता एवं साक्षात्कार के आधार किया जाएगा। परीक्षा केन्द्र के लिए आगरा, इलाहाबाद, कानपुर, गोरखपुर, झांसी, मुरादाबाद, बरेली, मेरठ, लखनऊ, वाराणसी और फैजाबाद निर्धारित स्‍थान हैं।

आवेदन शुल्क के ‌तौर पर सामान्य एवं पिछड़ी जात‌ि के अभ्यर्थी के लिए 430 रुपये, अनुसूचित जाति के लिए 230 रुपये तथा अनुसूचित जनजाति के लिए 130 रुपये निर्धारित है।

आवेदक आवेदन पत्र को निर्धारित प्रारूप में भरकर तथा समस्त प्रमाण पत्रों, अंक पत्रों की प्रमाणित प्रतियां संलग्न कर "सचिव, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, 23, एलनगंज इलाहाबाद-211002" के पते पर पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट द्वारा भेजें। आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि 30 जनवरी, 2014 निर्धारित है।

आवेदन, योग्यता एवं अन्य आवश्यक जानकारी के लिए आवेदक उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड, इलाहाबाद की वेबसाइट http://upsessb.org/ पर लॉग ऑन करें।

Sunday, December 29, 2013

आइटी, बैंकिंग व कृषि क्षेत्र में रहेगी नौकरियों की बहार




 अगले साल देश में आइटी, बैंकिंग और कृषि आधारित उद्योगों में नौकरियों के सबसे अधिक मौके पैदा होंगे। उद्योग संगठन एसोचैम की एक रिपोर्ट में यह उम्मीद जताई गई है।
रिपोर्ट में कहा गया है कि अमेरिकी अर्थव्यवस्था में सुधार और रुपये की कमजोरी से आइटी एवं आइटी सेवा निर्यातकों के लिए वर्ष 2014 बेहतर होगा। इसी तरह, रबी फसल की बेहतर पैदावार की संभावना कृषि आधारित ट्रैक्टर, खाद-बीज और कृषि उपकरण जैसे उद्योगों में मांग और रोजगार को समर्थन देगी। संगठन का कहना है कि देश की विकास दर सुधरने से बैंकों के फंसे कर्ज (एनपीए) की समस्या कम होगी और सरकारी बैंकों में खाली पदों पर भर्ती प्रक्रिया तेज होगी।

घरेलू आइटी कंपनियां सालाना 75 अरब डॉलर के उत्पाद एवं सेवाओं का निर्यात करती हैं। इनमें से 60 फीसद निर्यात अकेले अमेरिका को होता है। भारतीय आइटी कंपनियों के लिए अमेरिका सबसे बड़ा बाजार है। इसके अलावा डॉलर के मुकाबले रुपये की विनिमय दर में गिरावट से भी निर्यातकों को लाभ मिल सकता है। ऐसे में बड़ी आइटी फर्मे नए साल में कॉलेजों के कैंपस से भर्तियां करने में सक्रिय रहेंगी।
रिपोर्ट के मुताबिक अर्थव्यवस्था की इस समय जो स्थिति है, उसमें ज्यादातर क्षेत्रों में रोजगार के कुल अवसर घट रहे हैं। ऐसे में इन उद्योगों में बड़े पैमाने पर रोजगार सृजन की संभावना नजर नहीं आती। इसके बावजूद आइटी, बैंकिंग और कृषि क्षेत्र इस मामले में अलग दिखेंगे। एसोचैम के अध्यक्ष राणा कपूर ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में बड़ी संख्या में लोग कृषि और सेवा क्षेत्र पर निर्भर रहते हैं। इस इलाके में कुछ ऐसे परंपरागत क्षेत्र हैं, जो औद्योगिक हालत ठीक न होने पर भी अर्थव्यवस्था को संभालने के काम आ सकते हैं।
रिपोर्ट के मुताबिक कृषि क्षेत्र में 2013 में मजबूत वृद्धि दिखी और यह 2014 में भी जारी रह सकती है, क्योंकि रबी पैदावार की संभावना अच्छी है। यह ट्रैक्टर और फार्म व सिंचाई उपकरण, बीज और उर्वरक कंपनियों के लिए अनुकूल है, जो कृषि क्षेत्र से जुड़ी हैं।
एसोचैम ने कहा है कि पंजाब, हरियाणा, गुजरात और बिहार सहित कई राज्य निवेश बढ़ाने में जुटे हैं। वे बिजली क्षेत्र में आत्मनिर्भरता हासिल करना चाहते हैं। ऐसे में बिजली उत्पादक निजी और सरकारी कंपनियों और भेल व एलएंडटी जैसे बिजली उपकरण निर्माताओं के लिए अवसर बढ़ने की उम्मीद है।

Friday, December 27, 2013

खुशखबरीः साल 2014 मिलेगी 8.5 लाख लोगों को नौकरी


8.5 lakh jobs in service sector

नौकरी की चाहत रखने वालों के लिए खुशखबरी। नए साल में इस साल की तुलना में अधिक नौकरियों का आकलन है। एक सर्वेक्षण में कहा गया है कि 2014 में एफएमसीजी और स्वास्थ्य सहित विभिन्न क्षेत्रों में नौकरियों के 8.5 लाख नए अवसर उपलब्ध होंगे।

माईहाइरिंगक्लबडॉटकाम के सर्वेक्षण के अनुसार इस साल रोजगार के अवसरों का आंकड़ा अनुमानत: 7.9 लाख रहेगा। वहीं 2014 में इसके बढ़कर 8.5 लाख पर पहुंच जाने की उम्मीद है।

यह सर्वेक्षण 12 उद्योग क्षेत्रों में 5,600 कंपनियों पर किए गए सर्वेक्षण पर आधारित है। नौकरियों के ये सभी अवसर संगठित क्षेत्र में उपलब्ध होंगे।

सर्वेक्षण में कहा गया है कि एफएमसीजी के अलावा स्वास्थ्य सेवाएं रिटेल और होटल क्षेत्र में भी रोजगार के अच्छे अवसर उपलब्ध होंगे। माईहाइरिंगक्लबडॉटकाम के सीईओ राजेश कुमार ने कहा कि अनिश्चित आर्थिक व राजनीतिक परिस्थितियों की वजह से पिछला साल रोजगार चाहने वालों और कंपनियों के लिए अच्छा नहीं रहा।

2014 का साल रोजगार की दृष्टि से सकारात्मक रहेगा। साल के दौरान विभिन्न क्षेत्रों में 8.5 लाख नौकरियां उपलब्ध होंगी।

सर्वेक्षण के अनुसार सबसे अधिक करीब 1.5 लाख नौकरियों की संभावना एफएमसीजी में है, जबकि हेल्थकेयर में 1.33 लाख, आईटी और आईटीईएस में 1.21 लाख, रिटेल में 86,700 और हॉस्पिटैलिटी में 83,400 है। बैंकिंग में 61,400, उत्पादन और इंजीनियरिंग में 51,500, शिक्षण और प्रशिक्षण में में 42,900, मीडिया में 42,800 और रीयल एस्टेट में 38,700 नौकरियों का आकलन है। सैट एंड मर्क मैनपावर कंसल्टेंट में एचआर एक्सपर्ट प्राची कुमारी का मानना है कि 2013 में नौकरियों की संख्या उम्मीद से कम रही। 2014 से काफी उम्मीदें हैं। कंपनियां अपना राजस्व बढ़ाने के लिए खाली पड़े स्थानों पर नियुक्तियां करेंगी